Bengal Election: Balbir Singh Rajewal ने PM Modi को बताया Pakistan से भी बड़ा खतरा | वनइंडिया हिंदी

2021-03-14 102

Amidst the ongoing stir against the Central government's three new agriculture laws, farmer leader Balbir Singh Rajewal has called Prime Minister Narendra Modi a bigger threat to the country than Pakistan.

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदुस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया है। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में किसान महापंचायत में राजेवाल ने कहा कि देश को पाकिस्तान या किसी देश से उतना खतरा नहीं है, जितना नरेंद्र मोदी से। राजेवाल ने महापंचायत में कहा कि, आज हमें महसूस हुआ कि ये सरकार सिर्फ वोट लेना ही जानती है। इसे वोट की चोट देनी चाहिए।

#WestBengalElection #KisanAndolan #OneindiaHindi

Videos similaires